भभुआ, फरवरी 1 -- आथन पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सर्वे कार्य की समीक्षा की औचक निरीक्षण में कई विद्यालयों के शिक्षक मिले अनुपस्थित, किया शो कॉज अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के आथन पंचायत भवन पर शनिवार को बीडीओ कुन्दन कुमार ने पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चल रहे सर्वे कार्य की समीक्षा की। बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि सर्वे करने वाले कर्मचारी से किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो मुझे तुरंत सुचित करें। शिकायत की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर दिक्कत न हो तो सहयोग करें। उन्होंने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। बैठक में आथन पंचायत के सलेया, खुखुमा, दुग्धा, हरइयाडीह, पंचमहाल, गुल्लु, केसरोरा इत्यादि गांव के ग्रामीण थे। बीडीओ ने इ...