प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- जिले की मिट्टी गेहूं, धान और मिलेट की खेती के लिए एकदम मुफीद है। बीते कुछ सालों में यहां जो सुधार कार्य हुए हैं, उससे मिलेट उत्पादन बढ़ा है। जबकि गेहूं और चावल की पैदावार भी पहले से बेहतर हुई है। इसके लिए अब सभी तहसील क्षेत्रों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार हो रही है। अंतिमतौर पर तैयार रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। सभी जिलों में कृषि योग्य भूमि और क्षेत्र विशेष में किस प्रकार की खेती हो रही है, इसे जानने के लिए केंद्र सरकार ने डिजिटल क्रॉप सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला स्तरीय अफसर, बीडीओ सभी की ड्यूटी लगाई गई है। इस वक्त सदर, करछना और फूलपुर में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम लगभग 98 फीसदी पूरा हो चुका है। सर्वे का मुख्य उद्देश्य किस क्षेत्र में कौन सी फसल हो रही है। इससे केंद्र सरकार आने वाले दिनों में खेती के ल...