मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- मुरादाबाद। फांसी लगाकर जान देने वाले शिक्षक सर्वेश सिंह की पहली शादी अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में हुई थी। उसकी पत्नी का नाम सुमन था, जिसकी शादी के एक साल बाद ही मौत हो गई थी। जिसके बाद करीब 12 साल पहले सर्वेश सिंह ने बबली से शादी की थी, जिससे उसके चार बेटियां हैं। स्कूल में आठ लोगों का स्टाफ, सभी रहे हैरान मुरादाबाद। सर्वेश सिंह द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर उनके स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिका भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। बताया गया कि जाहिदपुर सीलमपुर के जिस कंपोजिट विद्यालय में सर्वेश सिंह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे वहां कुल आठ लोगों का स्टाफ है। इसमें इंचार्ज अध्यापक मोहम्मद तकी, स्वाती वर्मा, प्रणव नारायण पाठक, नीतू पांडे, रिंकल चौधरी, रोमित सिंह और शिक्षा मित्र मोहम्मद नईम शामिल हैं। सभी ने ...