पलामू, फरवरी 28 -- हुसैनाबाद। प्रखंड के बेनीकला पंचायत के सबानों गांव में श्री सर्वेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय महायज्ञ का समापन गुरुवार को वैदिक यज्ञ-हवन व भंडारे के साथ संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम श्रीविष्णुचीत स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में किया गया। यजमान के रूप में रंजीत कुमार सिंह मौजूद रहे। आयोजन में महायज्ञ समिति के संयोजक राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष बसंत सिंह, उपेन्द्र शुक्ला, विवेक पांडेय, कौशल किशोर सिंह, विकास कुमार सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई। इससे पूर्व महायज्ञ के दौरान यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...