चंदौली, जुलाई 1 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहे स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम में आगामी तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। दूर दराज से आने वाले भक्तों के ठहरने के लिए पंडाल लगाने का कार्य शुरू हो गया है। पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर आश्रम परिसर में उनके ठहरने तथा धूप और बारिश से बचाव के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। वही आश्रम परिसर में रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है। आश्रम परिसर में जगह जगह लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ परिसर में चारों तरफ प्रकाश करने का कार्य भी हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...