प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। तेलियरगंज के शंकरघाट स्थित सर्वेश्वरी समूह ने शनिवार को धूमधाम से 61वां स्थापना दिवस मनाया। खास दिन फर सुबह छह बजे से आठ बजे तक प्रभात फेरी निकाली गई और आश्रम में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। संस्था से जुड़े नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गोष्ठी में ‌वक्ताओं ने मनुष्य के कष्ट निवारण पर चर्चा की और अवधूत भगवान राम के विचारों का स्मरण कराया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। डॉ. आरपी सिंह, डॉ़. शेखर, डॉ. उदय प्रताप ने रोगियों की जांच की। अरूण कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, मिलन सिंह, अभिषेक श्रवण कुमार वर्मा आदि ने कार्यक्रमों का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...