सिमडेगा, फरवरी 18 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा जुरकेला भंडारटोली में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 518 मरीजो का परीक्षण किया गया। जिसमें 306 नेत्र रोगियों को परीक्षणोपरांत 290 मरीजो को पावर वाला चश्मा का वितरण किया गया। वहीं अन्य रोगो के 212 मरीजो को परीक्षणोपरांत निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में 62 मोतियाबिंद के मरीज चिहिंत किए गए जिन्हे सदर अस्पताल जाकर ऑरपेशन कराने की सलाह दी गई। शिविर का प्रारंभ सुबह 10:30 बजे परमपूज्य बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं पूज्य पाद गुरूपद संभव राम जी के चित्र पर पूजन उपरांत कार्यक्रम प्रांरभ किया गया। शिविर का समापन शाम पांच बजे किया गया। आंखों की जांच के लिए टीपी कुशवाहा, सविता नन्दे, डॉ रंजन नारायण, डॉ.अर्पण सिंह, डॉ. अविनाश आदि उप...