भभुआ, सितम्बर 21 -- पेज चार की खबर सर्वेश्वरी समूह के स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई रामपुर,एक संवाददाता। अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी के तत्वाधान में रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा खजुरा के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर श्री सर्वेश्वरी समूह खजुरा द्वारा बाइक से प्रभात फेरी निकाली गई। जो खजुरा गांव से चल कर सोनवर्षा, सरैया, झाली , बहेरी, पानापुर, नौहाटा,बेलांव होते हुए खजुरा जौहरी मां के दरबार में में पहुंच कर समापन किया गया। जहां कीर्तन बंदन कर अघोरा नाम परो मंत्र नास्तिक तत्वम गुरु परम मंत्रोचारण कर सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा मंत्री प्रदीप कुमार सिंह एवं संचालन संयुक्त मंत्री राघवेंद्र सिंह ने किया। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा खजुरा के कार्यकारिणी सदस्य अ...