धनबाद, जनवरी 31 -- धनबाद, वरीय संवाददाता श्री सर्वेश्वरी समूह धनबाद की ओर से रविवार को जयप्रकाश नगर स्थित आश्रम में मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष नि:शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस शिविर की विशेषता यह है कि इसमें फक्कीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से निर्मित स्वदेशी औषधियों के माध्यम से मिर्गी रोग की चिकित्सा की जाएगी। शिविर में भाग लेने वाले मरीजों को दवा पूर्णतः नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। आयोजकों के अनुसार मरीजों को एक दिन पूर्व 31 जनवरी शनिवार को ही आश्रम में उपस्थित होना अनिवार्य है ताकि उनके लिए रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था आश्रम की ओर से निःशुल्क की जा सके। बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से आयोजित यह शिविर समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए एक सराहनीय पहल मानी जा ...