बलरामपुर, अप्रैल 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभार्थियों के चयन के लिए आवास प्लस सर्वे प्रक्रिया संचालित है। बीते जनवरी माह से लाभार्थियों का सर्वेक्षण ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सर्वेयर एवं आवेदक की ओर से कराया जा रहा है। जिले के सभी विकास खंडों में 33442 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। जिला उपायुक्त ग्राम्य विकास विभाग राघवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे 31 मार्च 2025 तक होना था। बाद में शासन ने इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों में 33442 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें सदर ब्लाक के 6978, गैंड़ास बुजुर्ग के 1239, गैसड़ी के 5774, हर्रैया सतघरवा के 4619, पचपेड़वा के 3653, रेहरा बाजार के 3414, श्रीदत्तगंज 1...