बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर सर्वेयर व चेकर्स के कार्य को पूरा कर दिया है। अब अंतिम श्रेणी में कार्य बढ़ गया है। ब्लाक और जिला स्तरीय अधिकारी और जांच करेंगे। जिसके बाद सीधे गरीबों के बैंक खाते में प्रथम किस्त पहुंच जायेगी। जिसके बाद आवासों का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल अब ब्लाक व जिला स्तरीय अधिकारी आवासों की पात्र व अपात्रता की जांच करेंगे। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग के पास जनपद के सभी 15 ब्लाकों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में सर्वेयर व चेकर्स का कार्य पूरा हो गया है। अब ब्लाक स्तरीय अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी पात्र-अपात्र जांच कर घोषित करेंगे। इसके लिए ब्लाक स्तर पर ब्लाक स्तरीय अधिकारी नामित किये गये हैं तो वहीं जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी ना...