बलरामपुर, फरवरी 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। ऐसे गरीब परिवार जिनके पास मकान नहीं है उनका सर्वेक्षण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जीरो पॉवर्टी अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं। 17 से 19 फरवरी तक सभी सर्वेयरों को गांव में संचालित कोटे की दुकान पर रहकर अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं जीरो पॉवर्टी के तहत चिहिन्त लोगों का डाटा अपलोड करना है। सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी सीडीओ ने दी है। जिले के श्रीदत्तगंज, गैंड़ास बुजुर्ग व पचपेड़वा ब्लाक में सर्वे की प्रगति काफी कम मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जीरो पॉवर्टी अभियान चलाकर गांव के गरीबों को चिन्हि...