प्रयागराज, जून 23 -- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को एमएनएनआईटी सभागार में पांच दिवसीय 80वें दौर के सर्वेक्षण से संबंधित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। इसमें प्रतिभागियों को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत होने वाले राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण की तकनीकी जानकारी दी गई। एनएसओ के निदेशक प्रसून वर्मा ने बताया कि जून, 2026 तक चलने वाले सर्वेक्षण में पर्यटन व्यय सर्वेक्षण (डीटीईएस), राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण (एनएचटीएस) और विनिर्माण के क्षेत्र में होने वाले खर्च का सर्वे मानक के अनुरूप किया जाएगा। घरेलू यात्रा पर सर्वे रेल मंत्रालय के अनुरोध पर किया जाना है। रेलवे इन आंकड़ों का इस्तेमाल संसाधन के विकास के लिए करेगा। पर्यटन क्षेत्र के सर्वे के विभिन्न मानकों की प्रस्तुति की गई। सर्वेक्षण से...