नई दिल्ली, जनवरी 13 -- केरल हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार पर 'नव केरल नागरिक प्रतिक्रिया कार्यक्रम' नामक सर्वेक्षण कराने के लिए 'सार्वजनिक धन के दुरुपयोग' का आरोप लगाने संबंधी जनहित याचिका मंगलवार को विचारार्थ स्वीकार कर ली। मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन और न्यायमूर्ति श्याम कुमार वी. एम. की पीठ ने राज्य को केएसयू प्रदेश अध्यक्ष अलोशियस जेवियर द्वारा दायर जनहित याचिका पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...