प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से एमएनएनआईटी के सभागार में आयोजित क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को राष्ट्रीय पारिवारिक यात्रा सर्वेक्षण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर एनएसओ के निदेशक प्रसून वर्मा ने बताया कि यह सर्वेक्षण जुलाई से जून-26 तक होगा। इसके तहत 1300 गांवों में सर्वेक्षण किया जाएगा। रेल मंत्रालय की ओर से पहली बार कराए जा रहे राष्ट्रीय सर्वेक्षण से कई अहम आंकड़े रेलवे के नीति निर्धारण व जन सुविधाओं को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। सर्वेक्षण के तहत परिवार के छह साल से ऊपर के सदस्यों से यह पूछा जाएगा की किस साधन से कहां और किसलिए व कितने समय के लिए गए। इसमें शिक्षा व कार्य का उद्देश्य मुख्य रहेगा। निदेशक के अनुसार सर्वेक्षण में पैदल यात्रा करने वालों को छो...