महाराजगंज, फरवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में मनरेगा, 15वें वित्त, राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम और एसएलडब्लूएम के कार्यों की समीक्षा हुई। आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष जताते हुए डीएम ने 28 फरवरी तक पारदर्शी तरीके से सर्वेक्षण को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि जो सर्वेयर निर्धारित समयसीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूरा नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मिठौरा में मुख्यमंत्री आवास में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 18.92 प्रतिशत आवास पूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग किश्त मिलने के बावजूद आवास निर्माण में शिथिलता बरत रहे हैं, उनको नोटिस जारी करते हुए प्राप्त धनराशि की रिकवरी कराएं। मनरेगा कार्यों की समीक्षा में कहा कि ऐसे श्...