बरेली, मई 1 -- बरेली। बरेली कॉलेज के भूगोल विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। वर्धमान कॉलेज बिजनौर के प्रोफेसर अजय कुमार राणा ने सर्वेक्षण की तकनीक एवं विधियां शीर्षक पर विचार रखे। विभाग प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार शुक्ला, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के निदेशक प्रो. एपी सिंह, डॉ. सीताराम, पीजी फोरम की अध्यक्षा डॉ. नमिता यादव ने भी विचार रखे। डॉ. नाज़िया खान, पंकज कुमार, जयपाल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...