नई दिल्ली, जनवरी 21 -- - 73 प्रतिशत भारतीयों का भरोसा बेहतर होगा देश का भ‌विष्य, दूसरे स्थान पर चीन 72 प्रतिशत - ब्रिटेन में सबसे ज्यादा निराशा, अमेरिका में भी 79 प्रतिशत लोग असमंजस में - विभिन्न देशों के लोगों के आत्मविश्वास को लेकर ईसीएफआर ने जारी किया सर्वेक्षण नई दिल्ली। आज जब पूरी दुनिया में हर मोर्चे पर उथल-पुथल मची हुई है, तब भी हमारे देश के लोग अपने भ‌‌विष्य को लेकर उत्साहित और आत्मविश्वास से लबरेज हैं। 73 प्रतिशत भारतीयों को भरोसा देश का भविष्य बेहतर होगा। यूरोपियन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (ईसीएफआर) के सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। इस सूची में चीन दूसरे स्थान है। 72 प्रतिशत चीनी मानते हैं कि उनका देश आगे भी बेहतर करेगा। वहीं, ब्रिटेन के लोग अपने भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा निराशा में है। यहां पर केवल नौ प्रतिशत लोगों को ही लगत...