साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज। साहिबगंज खासमहाल कृषि भूमि के वगैर प्रशासनिक अनुमति के आवासीय या व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाले अब चिह्नित होंगे । इसके लिए टीम यहां खासमहाल जमीन का सर्वे कर रही है। सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। दरअसल, राज्य सरकार के राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने नौ अक्टूबर 2025 को पत्र लिखकर कहा है कि खासमहाल भूमि के लीज बंदोवस्ती, लीज नवीकरण ,लीज अंतरण एवं प्रयोजन परिवर्तन से संबंधित नितियों के सरलीकरण के लिए विभागीय स्तर पर नई नीति बनाये गये हैं। नतीजतन खासमहाल के तहत खेतीबारी कार्य के लिए आवंटित कृषि लीज से संबंधित भूमि का जिलास्तरीय टीम बनाकर सर्वेक्षण व स्थल जांच के बाद विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। दरअसल, जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मु...