प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। शहर में पानी के संकट को देखते हुए जलकल विभाग ने शहर के सर्विस सेंटरों को तत्काल प्रभाव से वाहनों की धुलाई बंद करने के लिए आदेश दिया है। जलकल प्रबंधन ने सर्विस सेंटर संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भी सेंटर पर वाहनों की धुलाई होती मिली तो सेंटर बंद कराने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त सीलम साई तेजा और जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने संयुक्त अपील में पानी का अपव्यय रोकने के लिए टोटियां खुली नहीं छोड़ने की अपील की है। हालांकि इस आदेश का गाड़ी धुलाई करने वाली एजेंसियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...