हापुड़, जुलाई 20 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने नौ दिन पहले रामा अस्पताल के पास स्थित ओम साईं राम टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ बैटरी, पांच रिम, बोल्ट खोलने वाली मशीन व घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार व उनकी टीम ने गांव पटना मुरादपुर निवासी मोईन व साहिल, मोहल्ला सोनपुर सोटावाली निवासी सुमित व मोहल्ला कोटला समर गार्डन निवासी वसीम खां मसौता रोड रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 11 जुलाई की देर रात पिलखुवा के रामा अस्पताल स्थित ओम साईं राम टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर से 12 बैटरी, दो ईसीएम, ओल्टीनेटर व व...