मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रहकड़ा पुलिया के पास चोरों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी के सर्विस सेंटर को निशाना बनाया है। चोरों ने दीवार तोड़कर सर्विस सेंटर से लाखो के कीमती सामान को चुरा लिया है। थाना व गांव भोपा मे मुजफ्फरनगर मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने वाहन धुलाई के सर्विस सेंटर पर चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। सर्विस सेंटर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय कार्यवाह सेवादास का है। शनिवार की शाम उनका पुत्र देववृत सेंटर को बंद कर अपने घर आ गया था। जब रविवार सुबह वह सेंटर पर पहुंचा तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी और अंदर रखा जेनरेटर, ओलटीनेटर, एयर कंप्रेशर, पेनल सेट, प्रेशर वाशर आदि कीमती सामान चोरी हुआ पाया।वहीं मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की। पंद्रह दिन पूर्व हुई चोरी की घटना ...