सीवान, अक्टूबर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पहले दिन सर्विस वोटरों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया। जिले में इसको लेकर आदर्श वीएम मध्यम विद्यालय व राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ताकि प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1780 सर्विस वोटर है। इनकी वोटिंग के लिए दोनों मतदान केंद्रों पर 23, 24 व 25 अक्टूबर मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। बता दें कि सर्विस वोटर वे मतदाता होते हैं जो सेना, अर्द्धसैनिक बलों या अन्य सरकारी सेवाओं में रहते हुए...