मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बारिश में बिजली पोल पर कार्बन और तार सीरीज होने की शिकायतें अधिक होने लगी है। मंगलवार को सिकंदरपुर फीडर अंतर्गत सरैयागंज सिकंदरपुर मोड़ पर सर्विस वायर सीरीज होने से आसपास के इलाके में सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सर्विस वायर दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की जा सकी। स्थानीय कारोबारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि एलटी तार सीरीज होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शिकायत मिलने पर विद्युत मानव बल ने तार को दुरुस्त किया। इसके बाद आपूर्ति शुरू हुई। उन्होंने बताया कि इससे 30-40 दुकानों सहित कुछ घरों की आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं, सिकंदरपुर जेई ने बताया कि सरैयागंज रोड स्थित डॉ विकास कुमार के घर का सर्विस वायर टूट गया था, जिसे दुरुस्त कर दिया गया।

हिंदी हिन्दु...