फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर। कल्याणपुर थाना के बड़ौरी गांव के पास बुधवार भोर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता दोनों है। हादसे में स्कॉर्पियो के तालाब में गिरने से प्रयागराज के चार युवकों की मौत और पांच के किसी तरह शीशा तोड़कर बच निकलने की घटना ने क्षेत्र को दहला दिया है। अब ग्रामीणों ने उस स्थान पर स्थायी सुरक्षा इंतजाम की मांग उठाई है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ौरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से जुड़ा हुआ गहरा तालाब है, लेकिन वहां न कोई रेलिंग है, न तारों की बैरीकेडिंग और न चेतावनी संकेतक। अंधेरे में वाहन चालकों को अचानक मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे कई वाहन फिसलकर या बेकाबू होकर तालाब में जा चुके हैं। पिछले दो साल में इस स्थान पर आधा दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके ...