गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ट्रांसपोर्टनगर- पैडलेगंज सिक्सलेन फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक पियर कैप सर्विस लेन में आ रहा है। इसकी वजह से लोक निर्माण विभाग डिजाइन बदलने की मांग कर रहा है, जबकि सेतु निगम के डिजाइन पहले से ही बनाई गई है। अब एक पियर को हटाने के बाद पुल की मजबूती पर बात आ रही है जिस पर इंजीनियर गंभीर मंथन कर रहे हैं। नौसड़- पैडलेगंज सिक्सलेन निर्माण के बाद सिक्सलेन फ्लाईओवर स्वीकृत हुआ था। इसमें फ्लाईओवर के बाद दोनों ओर तीन-तीन लेन की सर्विस रोड बनाई जा रही है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। सिक्सलेन फ्लाईओवर में देवरिया बाईपास की ओर फोरलेन फ्लाईओवर उतारा जा रहा है, जिसमें 8 पियरकैप है। देवरिया बाईपास की ओर पहले पियर कैप को बनने पर सर्विस रोड में नौ मीटर जगह मिल रही है, जबकि तीन लेन के लिए 10.5 मीटर जगह होनी ...