मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। फोरलेन सड़क के किनारे लोगों के आवागमन के लिए बढ़ुवा गोदाम के पास सर्विस लेन बनाया गया है, लेकिन हालत ये है कि सर्विस लेन वर्तमान समय में ट्रकों के पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील हो गया है। ऐसी स्थिति में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों समेत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन बढ़ुवा गोदाम के पास लोगों के आवागमन के लिए सर्विस लेन बनाया गया है। सर्विस लेन से होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, लेकिन वर्तमान समय में हालत ये है कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के बढ़ुवा गोदाम के पास बने सर्विस लेन पर ट्रक चालक अपना-अपना ट्रक खड़ा कर देते हैं। सर्विस लेन ट्रकों का पार्किंग स्थल बनन...