प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में भंगवा फाटक पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए पहले सर्विस लेन बनाने की मांग करते हुए संबंधित अधिकारियों से बात की। निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकताओं ने मौके का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं जानी। फिर जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कार्यदायी संस्था के साइड इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर व उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर उन्हें बताया कि फ्लाई ओवर के लिए मुख्य सड़क पर बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। इससे आम जनमानस सहित स्कूली बच्चों को आवागमन में का...