गोरखपुर, मई 6 -- जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। गीडा थाना के तेनुआ टोल प्लाजा के सर्विस लेन पर सोमवार को बैरियर लगाकर रास्ता बंद करने की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण भड़क गए। मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिससे बिना बैरियर लगाए ही सब लोग बैरंग वापस लौट गए। गांव के जनार्दन यादव ने बताया कि तेनुआ टोल प्लाजा से उतरकर खजनी मार्ग पर जाने के लिए एनएचएआई द्वारा सर्विस रोड बनाया गया है। इस सर्विस रोड से हजारों गाड़ियां फोरलेन पर चढ़ती उतरती है। साथ ही कई दर्जन गांवों के लोगों का रोजाना ब्लॉक, थाना और तहसील आना जाना होता है। यदि सर्विस रोड बंद हो जाएगा तो बहुत दिक्कत होगी। हम लोगों की सहूलियत के लिए यह सर्विस रोड बनी थी, लेकिन टोल घाटे में जाने के कारण टोल मालिक द्वारा प्रशासन को अपने साथ लेकर इस सर्विस रोड को जबरजस्ती बंद कराया जा रहा है। लेक...