आदित्यपुर, सितम्बर 27 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग के सर्विस लेन का अतिक्रमण करनेवालों पर एसपी के निर्देश के बाद यातायात पुलिस, आदित्यपुर थाना पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को खरकई पुल से लेकर ईमली चौक तक अभियान चला ठेला-खोमचा वालों को हटाया गया। वहीं दुकानों के बाहर सामान रखनेवालों को भी सर्विस लेन खाली रखने की हिदायत दी गयी। कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी के साथ नगर निगम के सीटी मैनेजर और पुलिस बल थे। बता दें कि दुर्गापूजा को देखते हुए मुख्य मार्ग पर आमलोगो के आवागमन और आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार रणनीति बना रही है। गुरूवार को ऑटो कलस्टर सभागाार में हुए प्रशासन और पूजा कमिटी के लोगो के बैठक में यह मुद्दा उठा। इसपर ...