कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को एडीएम ने एसडीएम सिराथू, एआरटीओ व एक्सईएन एनएचआई के साथ नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने सर्विस लेन पर अतिक्रमण किये लोगों को हिदायत दिया कि एक हफ्ते का समय दिया जा रहा है। सभी अपनी-अपनी दुकानों के समक्ष से किए गए अतिक्रमण को हर हाल में हटा लें। एडीएम ने नेशनल हाईवे एक्सीयन को निर्देश दिया कि सर्विस लेन पर अतिक्रमण किये सभी चिन्हित लोगों को नोटिस दें। एक हफ्ते का समय देने के बाद सम्बंधित दुकानदार कब्जा नहीं हटाते तो कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी कब्जों को सर्विस लेन से हटाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिरा...