गोरखपुर, मार्च 1 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर सहजनवा में बने सर्विस लेन के किनारे बने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। छप्पर डाल कर कब्जा से वाहनों का खङा होना भी मुश्किल हो गया है इसलिए वाहनों को सर्विस लेन पर खङा करना पङ रहा है।जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है।सर्विस लेन पर जाम की समस्या हो जा रही है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार आम लोगों को बेहतर आवागमन के लिए हाइवे और सड़कों का निर्माण करा रही है। साथ ही पैदल यात्रियों के बकायदे फुटपाथ बनाया जाता है, जिससे सङक के बजाए फुटपाथ पर वाहन पार्क हो।सहजनवा में हाइवे भी अतिक्रमण की जद में आ गया है। थाना से ठीक सटे हाइवे के फुटपाथ पर झोपड़ी डाल कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। करीब दर्जन भर लोगों ने झोपड़ी डाल कर कब्जा कर...