सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मौकेडीह और डड़ियवा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के किनारे मंगलवार सुबह गोवंश के अवशेष मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पर गोरक्षक लल्लू तिवारी उर्फ प्रेम नारायण, हिंदू संगठनों के सदस्य और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवशेषों को एकत्र कर जांच के लिए सुरक्षित किया। लल्लू तिवारी ने इस मामले में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इसी मामले में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने भी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि इसी स्थान के पास पहले भी ऐसे अवशेष मिले थे। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, जांच में गोवंशीय अवशेष की पुष्टि नही हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...