गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को गोरखपुर देवरिया बाईपास रोड पर जेमिनी गार्डेनिया सर्विस लेन और बुद्ध बिहार पार्ट-ए में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर पाथ-वे और नाले कर किए गए अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान जेसीबी की मदद से पक्के और कच्चे निर्माण तोड़े गए। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता विवेक कुमार शर्मा, सहायक अभियंता राज बहादुर सिंह, संजीव कुमार तिवारी, सुश्री ज्योति राय, अजय पाण्डेय एवं अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, सुनील कुमार शर्मा, रोहित पाठक, प्रभात कुमार निषाद, दीपक कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार गौड़, शोभित कुमार कन्नौजिया सहित समस्त प्रवर्तन स्टाफ अतिक्रमण हटाने में शामिल रहा। जेमिनी गार्डेनिया सर्विस लेन पर पिछले डेढ़ दशक से कब्जा था जिसे प्...