आदित्यपुर, सितम्बर 21 -- गम्हरिया,संवाददाता। लाल बिल्डिंग चौक एवं सर्विस रोड से सात दिनों के भीतर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन की ओर से बल पूर्वक हटाया जाएगा। इस संबंध में अंचल कार्यालय की ओर से जारी इस नोटिस को लाल बिल्डिंग चौक पर चस्पा कर सड़क अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। 19 सितंबर को जारी इस नोटिस के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। आदित्यपुर थाना एवं यातायात पुलिस की ओर से कल बिल्डिंग चौक पर लगे फुटपाथी दुकानदारों को हटाकर बोलायडीह की ओर जाने वाले मार्ग को खाली करा लिया गया है। बताया गया कि सर्विस रोड खाली कराने की मांग को लेकर कई बार नगर निगम के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा गया, किंतु इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर, शांति समिति की बैठक में पूजा पूर्व सर्विस रोड को खाली कराने की मांग को सीओ प्रव...