गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- - गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने का आरोप मुरादनगर, संवाददाता। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के चलते गांव तलहेटा के पास भाकियू के बैनर तले किसानों ने मंगलवार से धरना शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि प्राइवेट ठेकेदार सर्विस रोड से मिट्टी उठा रहे हैं, जिससे वहां गहरे गड्ढे हो गए हैं। भाकियू नेताओं ने सोमवार को भी गांव तलहेटा में पहुंचकर हंगामा किया था। इसके बाद मंगलवार से उन्होंने मौके पर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। इससे निर्माण कार्य भी रोक दिया गया। भाकियू के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी का कहना है कि प्राइवेट ठेकेदारों ने आठ से दस फिट मिट्टी का अवैध खनन किया गया है, जिससे मौके पर गड्ढे हो गए हैं। किसानों ने कहा कि समाधान नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर अमित प्रधान चूड़ियाला, जयकुमार ...