शामली, नवम्बर 27 -- दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर बनने के बाद क्षेत्र की ग्रामीण कनेक्टिविटी पर पड़े असर को लेकर भारतीय किसान यूनियन सेवक(अ) सक्रिय हो गई है। यूनियन पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी शामली के नाम एस डी एम अर्चना शर्मा को ज्ञापन सौंपकर गोगवान जलालपुर-ख्यावड़ी कट मार्ग पर भैंसानी इस्लामपुर होते हुए सर्विस रोड बनाए जाने की माँग की।भारतीय किसान यूनियन सेवक(अ) के युवा पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राणा, मंडल अध्यक्ष डॉ. अजमल पुंडीर और ब्लॉक अध्यक्ष अरशद पुंडीर के नेतृत्व में पहुँचे ग्रामीणों ने कहा कि कॉरिडोर निर्माण के बाद भैंसानी इस्लामपुर का पारंपरिक मार्ग लगभग निष्क्रिय हो गया है। इससे गाँवों के बीच का आवागमन बाधित होने के साथ-साथ किसानों की खेती तक पहुंच भी प्रभावित हुई है। प्रशांत राणा और अजमल पुंडीर ने बताया कि वर्तमान अं...