सहारनपुर, जुलाई 30 -- मंगलवार की सुबह दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709 बी के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर बारिश के कारण एक ट्रक फस गया। ट्रक फंसने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगने से जाम लग गया। सर्विस रोड के एक साइड में नाला बनाने के लिए जगह खोदी गई थी। तेज बारिश के चलते जलभराव होने के कारण उसमें एक ट्रक जा फसा। ट्रक फंसने से हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया। बारिश के चलते जाम में फंसे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई किलोमीटर लंम्बा जाम होने के कारण दो पहिया वाहन चालक आस पास के गांवों से होकर निकलते दिखाई दिए। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...