नोएडा, मार्च 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर डेल्टा-3 की सर्विस रोड पर टहल रहे युवक से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चल सका। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर गामा-2 में देवदास दिल्लू परिवार के साथ रहते हैं। वह रविवार की दोपहर सेक्टर डेल्टा-3 की सर्विस रोड पर टहल रहे थे। इसी बीच बाइक पर दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल झपट कर ले गए। पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे भाग गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसप...