सहारनपुर, अगस्त 7 -- रामपुर मनिहारान बुधवार की सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के अंडरपास व सर्विस रोड पर जलभराव होने से सुबह के समय स्कूली बच्चों से लेकर आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चों के अभिवावको का कहना है कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सुबह के समय तेज बारिश के चलते सर्विस रोड पर पेट्रोल पंप व अंडरपास के आस पास करीब 2 फीट जलभराव होने से अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए इस जलभराव से होकर निकलना पड़ा। जिस कारण अभिभावकों को बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ा। वहीं पुल निर्माण की मिट्टी बारिश में बेहकर सर्विस रोड पर आ गई है। जिससे लोगों को बारिश में चोटिल होने का खतरा बना है। अभिभावक दीपक सैनी, अनिल जैन, सचिन सैनी, जुनैद चौधरी, भूरा सैनी, प्रिय...