सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास आधी अधूरी सर्विस रोड पर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रतिदिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। सड़क पूरी न बनने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सर्विस रोड के निर्माण की मांग की है। दिल्ली यमनोत्री हाईवे रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि ओवरब्रिज के दोनों ओर बनी आधी सर्विस रोड टूट चुकी है। सड़क ऊपर नीचे होने के कारण दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है और सड़क की मिट्टी उड़ने से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासी अनिल जैन, सचिन सैनी, विनोद धीमान, नीरज सैनी, मोलिक, विकास, संजय, अशोक आदि ने प्रशासन से शीघ्र सर्विस रोड को ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान...