मैनपुरी, नवम्बर 26 -- पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बुधवार को किशनी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, रसोईघर, शस्त्रागार, हवालात और मिशन शक्ति कक्ष का बारीकी से मुआयना किया। एसपी ने अपराध रजिस्टर सहित सभी आवश्यक अभिलेखों की जांच की और उनके समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर में खड़े लावारिस और मुकदमों में जब्त वाहनों को व्यवस्थित तरीके से लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह को दिया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, जन शिकायतों एवं लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने हाइवे के सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि सर्विस रोड पर खड़ी गाड़ियाँ राहगीरों और वाहन चालकों के लि...