मैनपुरी, दिसम्बर 1 -- नगर में हाईवे किनारे बनी सर्विस रोड पर बढ़ते अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। नगरवासियों ने हाल ही में एसपी के निरीक्षण के दौरान बताया था कि सर्विस रोड पर प्राइवेट बसों, टेंपो, मैजिक व लोगों के निजी वाहन दिनभर खड़े रहने से आवागमन बाधित हो रहा है। इस पर एसपी ने थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार की देर रात थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ सर्विस रोड पर अभियान चलाया। पुलिस की इस सख्ती से वाहन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ हाईवे पर गश्त की और सर्विस रोड किनारे खड़े डग्गेमार वाहनों व रेहड़ी वालों को भविष्य में सड़क अवरुद्ध न करने की सख्त चेतावनी दी। कई बसों, कारों व अन्य वाहनों के चालान भी किए गए...