गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे पर सर्विस रोड का निर्माण नहीं होने की वजह से नौ सेक्टर में विकसित रिहायशी सोसाइटियों के निवासी परेशान हैं। तीन रिहायशी सोसाइटियों की तरफ से इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा को पत्र लिखकर सर्विस रोड का निर्माण करवाने का आग्रह किया है। सेक्टर-102 स्थित आरओएफ आलयास सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के कोषाध्यक्ष मुनीष कुमार की तरफ पत्र लिखकर कहा है कि उनकी सोसाइटी श्याम चौक (धनकोट गोल चक्कर) से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। मुख्य सड़क पर कोई कट नहीं होने की वजह से उन्हें दो किमी आगे से यू टर्न लेना पड़ता है। इसकी वजह से उन्हें चार किमी दूरी अतिरिक्त काटनी होती है। इससे बचने के लिए कुछ वाहन चालक 200 मीटर तक ...