नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-एक में कैप्टन और सीआरसी सोसाइटी के पास बनी सर्विस रोड की हालत खस्ताहाल है। लोगों का कहना है कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। लोगों का आरोप है कि इसकी मरम्मत को लेकर कई बार प्राधिकरण से मांग की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं जा रही। सोसाइटी में रहने अंकित ने बताया कि सर्विस रोड की हालत खराब होती जा रही है। यहां कदम-कदम पर गड्ढे हैं, जिसके कारण लोगों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है। सबसे अधिक खतरा दो पहिया वाहन चालकों को है। गड्ढे में वाहन का पहिया जाने के कारण उनका नियंत्रण खो जाता है, जिससे वह नीचे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इस तरह के कई घटनाएं सर्विस रोड पर हो चुकी हैं। वहीं, रोड के टूटे होने के कारण अधिक म...