मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा जलालपुर में किसानों ने सर्विस रोड खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन गांव देबीपुरा जलालपुर क्षेत्र में किया गया है। किसानों ने बताया गांव देवीपुरा लालपुर से ठाकुरद्वारा से जोड़ने वाला रोड बनाया जा रहा है, जिसमे देवीपुरा जलालपुर शाही गार्डन के पास सर्विस रोड को नहीं छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से आगे चलकर क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्या हो जाएगी। एक सप्ताह पूर्व से क्षेत्र के लोग एनएचआई के अधिकारियों से सर्विस रोड की मांग कर रहे थे। मगर वह नहीं माने तो मजबूरन शुक्रवार सुबह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के किसान धरने पर बैठ गए, जब इस बात की खबर अधिकारियों को लगी, तो वह दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसक...