गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड के निर्माण के बिजली के खंभे आ रहे हैं। इन्हें स्थानांतरित करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि इन खंभों को अतिशीघ्र स्थानांतरित किया जाए। इसकी वजह से सर्विस रोड का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। जीएमडीए ने द्वारका एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ सर्विस रोड के निर्माण का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही इस सर्विस रोड का निर्माण इस साल दिसंबर माह तक होना है। ये सर्विस रोड दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से लेकर सेक्टर-84 स्थित ऐलान मॉल तक बनाई जा रही है। दोनों तरफ 15-15 किलोमीटर लंबी इस सर्विस रोड को दोनों तरफ साढ़े सात मीटर ...