गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दादी सती चौक से लेकर द्वारका एक्सप्रेस वे तक सर्विस रोड और हरित क्षेत्र के निर्माण की अड़चन बने अवैध निर्माण पर गुरुवार की सुबह गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बुलडोजर चलाया। तोड़फोड़ की यह कार्रवाई डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में हुई। सुबह 11 बजे डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंच गया। 15 दिन पहले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी कि वे अतिक्रमण हटा लें। ऐसा नहीं करने पर अवैध निर्माण को सामान समेत तोड़ दिया जाएगा। डीटीपी का आदेश मिलने के बाद बुलडोजर ने पांच क्योस्क, सात नर्सरी, तीन ढाबे, तीन अस्थायी दुकान और एक मीट की दुकान को तोड़ दिया। करीब तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण की अड़चन बने अवैध निर्माण को मलबे में मिलाया गया। बाठ ने बताया कि दादी सती चौक...