फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड संख्या 35 में एक समारोह के बीच सर्विस रोड पर निर्माण कार्य को लेकर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। यह कार्य भारत सरकार द्वारा अवमुक्त धनराशि से मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत संपन्न कराया जाएगा। इस पर 99 लाख से अधिक धनराशि खर्च होगी। योजना के अनुसार नगला भाऊ क्षेत्र में सर्विस रोड स्थित अजय ग्लास से लेकर हंसी इंटरप्राइजेज तक सीसी सड़क निर्माण के अलावा नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इस निर्माण कार्य पर 99 लाख 22 हजार 590 की धनराशि खर्च 24 जो भारत सरकार द्वारा अवमुक्त की गई है। उन्होंने बताया कि सर्विस रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को राह चलना आसान हो जाएगा। इस अवसर पर उन्हो...