कटिहार, सितम्बर 7 -- मनिहारी। नारायणपुर साहेबगंज फोरलेन सड़क पर केवाला पंचायत के ह॔सवर गांव के पास सर्विस रोड नही बनाये जाने से नाराज ग्रामीणो ने शनिवार को नबाबगंज सिमलापाड़ा पीएमजीएसवाई सड़क को चार घंटे से अधिक सड़क जाम कर एनएचएआई के खिलाफ आक्रोश जताया है । पूर्व मुखिया मनोज कुमार मंंडल, पंसस मुन्ना रजक, जदयू प्रखंड यूवा अध्यक्ष शंकर कुमार, अशोक परिहार, अनुपलाल पासवान,मनोज यादव, सागर ,सुरज हरिषबुद्ध शरवेश कुमार, सुमन मंडल, विनोद मंंडल, आशिष चौधरी अविशेक कुमार, कृष्णदेव, मुकेश कुमार, आभास सिंह, नरेश मंडल आदि लोगो ने आक्रोश जताते हुए कहा की एनएचएआई साहेबगंज को कई बार आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया गया है । एनएचएआई के अभियंताओ ने इस मुख्य समस्या को नजर अंदाज कर फोरलेन सड़क निर्माण तेजी से कर रही है । बार बार मांग के बावजूद अभियंता कुछ भ...